फोटो नंबर-12, चेक का वितरण करते जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद हुसैन व अन्यसीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 2014 में मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन की राशि मंगलवार को मदरसा रहमानिया मेहसौल में आयोजित कैंप में वितरित की गयी. सदर अनुमंडल के 836 छात्र-छात्राओं के बीच आठ-आठ हजार रुपये के चेक का वितरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद हुसैन ने किया. मौके पर मो हुसैन ने कहा कि पूर्व में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. अब 2014 से मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि मिलने लगी है. इससे शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है. अध्यक्ष मो अरमान अली ने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्र उच्च शिक्षा को लेकर सजग हो गये हंै. मुसलिम सिटीजंस फॉर एम्पावरमेंट के अध्यक्ष मो कमर अख्तर ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. सचिव मो जफर कमाल अल्वी ने कहा कि राशि प्राप्त होने के बाद तुरंत वितरण करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की भूमिका सराहनीय है. विभाग द्वारा 23 जुलाई को पुपरी अनुमंडल के मदरसा अजीजीया पुपरी में प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. मौके पर फुल हसन, रियाजुद्दीन, दीपक कुमार, वीजेंद्र कुमार, मो शुएब, मो जैफुल्लाह, मो सोहराब, अली, अजीजुर्रहमान खां व गुलाब समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छात्र-छात्राओं के बीच 66.88 लाख का वितरण
फोटो नंबर-12, चेक का वितरण करते जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद हुसैन व अन्यसीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 2014 में मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन की राशि मंगलवार को मदरसा रहमानिया मेहसौल में आयोजित कैंप में वितरित की गयी. सदर अनुमंडल के 836 छात्र-छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement