Advertisement
ट्रेन में सीट के लिए भिड़े यात्री, घायल
सीतामढ़ी : रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ गयी और जम कर मारपीट हो गयी. इसमें नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के आजाद निवासी मोहम्मद नसीम का पुत्र मोहम्मद जावेद गंभीर रुप से जख्मी हो गया. हल्ला […]
सीतामढ़ी : रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ गयी और जम कर मारपीट हो गयी. इसमें नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के आजाद निवासी मोहम्मद नसीम का पुत्र मोहम्मद जावेद गंभीर रुप से जख्मी हो गया. हल्ला सुन आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंच यात्रियों को शांत कराया.
क्या है मामला
आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी से कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 13116 प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगी थी. मोहम्मद जावेद अपने साथियों के साथ जेनरल बोगी में बैठने के लिए पहुंचा. बोगी में पूर्व से बैठे यात्रियों से जावेद की सीट को लेकर विवाद हो गया. मो. जावेद यात्रियों को हटा बैठने का प्रयास किया. इसी पर दोनों के बीच विवाद और बाद में मारपीट हो गयी. मौके पर जावेद ने उनके साथ भी हाथापाई की.
इसमें वे चोटिल हो गये. बाद में उप निरीक्षक श्री कुमार ने जवानों की मदद से जावेद व उसके साथियों को ट्रेन से उतारा. तब तक उसके परिजन भी स्टेशन पर पहुंच गये. परिजन का कहना था कि जावेद का तबीयत खराब है और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान वह बेहोश ही था. बाद में उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement