11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तरहित कॉलेजों में लटके रहे ताले

सीतामढ़ी. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को नगर के सभी वित्तरहित कॉलेजों में ताले लटके रहे. नगर के महंत परमहंस दास महिला कॉलेज, रघुनाथ झा कॉलेज, कैप्टन राम निवास मथुरा प्रसाद महिला कॉलेज में शिक्षकों के सांकेतिक हड़ताल का पूरा-पूरा असर देखा गया. मोर्चा के जिला संयोजक प्रो. भगवान राय, सचिव […]

सीतामढ़ी. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को नगर के सभी वित्तरहित कॉलेजों में ताले लटके रहे. नगर के महंत परमहंस दास महिला कॉलेज, रघुनाथ झा कॉलेज, कैप्टन राम निवास मथुरा प्रसाद महिला कॉलेज में शिक्षकों के सांकेतिक हड़ताल का पूरा-पूरा असर देखा गया. मोर्चा के जिला संयोजक प्रो. भगवान राय, सचिव प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र एवं प्रो विनय कुमार चौधरी ने नगर परिषद के अंतर्गत आनेवाले वित्तरहित कॉलेजों का दौरा कर हड़ताल से उपजे स्थिति का जायजा लिया. बैरगनिया में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल कॉलेज एवं आरबीपी कॉलेज में पूरे दिन ताला जड़ा रहा. मोर्चा के नेताओं ने सांकेतिक शैक्षणिक हड़ताल को पूर्णत: सफल बताया. मोर्चा के प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी 16 जुलाई को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल एवं तीन अगस्त को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन में सरकार के समक्ष अंतिम लड़ाई लड़ कर हक हासिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें