13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जच्‍चा-बच्‍चा की मौत पर बवाल

बीएएमएस डिग्रीधारी चिकित्सक ने कर दिया ऑपरेशन रीगा (सीतामढ़ी) : स्टेशन रोड स्थित कृष्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल में शुक्रवार को जच्च-बच्च की मौत होने पर लोगों ने जम कर बवाल काटा. उक्त क्लिनिक में तोड़-फोड़ की गयी. चिकित्सक के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की गयी. लोग चिकित्सक डॉ विश्वनाथ यादव पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने […]

बीएएमएस डिग्रीधारी चिकित्सक ने कर दिया ऑपरेशन
रीगा (सीतामढ़ी) : स्टेशन रोड स्थित कृष्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल में शुक्रवार को जच्च-बच्च की मौत होने पर लोगों ने जम कर बवाल काटा. उक्त क्लिनिक में तोड़-फोड़ की गयी. चिकित्सक के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की गयी. लोग चिकित्सक डॉ विश्वनाथ यादव पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
मौत के बाद बवाल होने पर चिकित्सक डॉ यादव फरार हो गये. बाद में थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए वे उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी किये, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि प्रखंड के सोनार गांव के गुड्डू सिंह की गर्भवती पत्नी गुड़िया सिंह को दर्द की शिकायत होने पर गुरुवार को उक्त हॉस्पिटल में ले जाया गया था. वहां चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन कर नवजात को बाहर निकाला. 24 घंटे तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा और उसके बाद जच्च-बच्‍चा दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी. बाद में दोनों की उसी अस्पताल में मौत हो गयी.
दो मौत एक साथ होने से घबराये चिकित्सक क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलने पर मृतका के परिजन व ग्रामीण क्लिनिक पर जुटने लगे. देखते हीं देखते काफी भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने क्लिनिक में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. बता दें कि मृतका के पति गुड्डू सिंह दिल्ली में कोई काम करते हैं. फिलहाल वह वहीं है.
ऑपरेशन का अधिकार नहीं
स्थानीय पीएचसी के चिकित्सक डॉ शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपित चिकित्सक की डिग्री बीएएमएस की है. इस डिग्री वालों को ऑपरेशन का अधिकार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें