29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन मनाया

पुपरी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 115 वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरी ने किया. इस दौरान आगंतुकों ने डॉ मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके […]

पुपरी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 115 वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरी ने किया. इस दौरान आगंतुकों ने डॉ मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये गये रास्ते को आत्मसात करने का संकल्प लिया. — 33 वर्ष में बने थे उप कुलपति वक्ताओं ने कहा डॉ मुखर्जी बचपन से ही तीव्र बुद्धि के थे. 33 वर्ष के उम्र में कलकता विश्वविद्यालय के उप कुलपति मनोनीत हुए. 929 में राजनीति में कदम रखा और वहीं से शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा के लिए चुने गये. 1946 तक उसी पद पर बने रहे. 1944 में हिंदू महासभा में शामिल हुए,1952 में सांसद बने और प्रतिपक्ष के नेता चुने गये और 1953 में कश्मीर के जेल में उनकी मौत रहस्यमय ढंग से हो गयी. मौके पर उमा शंकर गुप्ता, मंजु देवी, विश्वनाथ साधु, सुनील नायक, राजन कुमार, हरिकेंद्र चौधरी, विजय लाल कर्ण व हरिनारायण चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें