27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : 22 बूथों पर 5479 मतदाता आज करेंगे वोटिंग

डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को मतदान होना है. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक होना है. सीतामढ़ी में 17 तो शिवहर जिला में पांच बूथ बनाये गये हैं. चुनाव में 5479 वोटर शामिल होंगे. सबसे अधिक वोटर रून्नीसैदपुर प्रखंड में तो […]

डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को मतदान होना है. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक होना है. सीतामढ़ी में 17 तो शिवहर जिला में पांच बूथ बनाये गये हैं. चुनाव में 5479 वोटर शामिल होंगे. सबसे अधिक वोटर रून्नीसैदपुर प्रखंड में तो सबसे कम चोरौत प्रखंड में है. बता दें कि प्रखंड कार्यालयों में बूथ बनाया गया है.
तैयारी की दी जानकारी
चुनाव को ले समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव तैयारी की जानकारी दी. बताया कि सीतामढ़ी में 17 व शिवहर में पांच सेक्टर का गठन किया गया है. सीतामढ़ी व शिवहर को क्रमश: छह व दो जोन में बांटा गया है. बताया कि बूथों पर वीडियोग्राफी व लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश करने एवं वोटरों को लुभाने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण
डायट भवन डुमरा में सोमवार को डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान अधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया. कहा गया कि संबंधित थाना के साथ-साथ गश्ती सह मत पेटिका संग्रह दल से संपर्क बनाये रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर परिस्थिति का सामना कर समस्या का समाधान करते रहेंगे.
सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि मत पेटिका को सुरक्षित वज्रगृह स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सभी 17 प्रखंडों को छह जोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरसंड व चोरौत प्रखंड के जोनल दंडाधिकारी के रूप में डीडीसी ए रहमान व पुलिस अधिकारी के रूप में एएसपी सत्य नारायण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसी तरह डुमरा, बथनाहा व बाजपट्टी के लिए डीटीओ राजेश चौधरी व पुपरी इंस्पेक्टर श्रीराम ठाकुर, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार प्रखंड के लिए सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय, पुपरी, नानपुर व बोखड़ा के लिए पुपरी एसडीओ किशोर कुमार व पुपरी डीएसपी शैशव यादव, परसौनी, बेलसंड व रून्नीसैदपुर प्रखंड के लिए बेलसंड एसडीओ सुधीर कुमार व बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल एवं बैरगनिया, सुप्पी व रीगा प्रखंड के लिए डीसीएलआर सदर संदीप कुमार व रीगा इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
17 सेक्टर दंडाधिकारी
मतदान को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी 17 प्रखंडों को 17 सेक्टर में बांट कर एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोनबरसा में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-2 के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं परिहार में एसडीसी मंजूर अली, मेजरगंज में एसडीसी चंदन चौहान, बथनाहा में बागमती के कार्यपालक अभियंता राम विनय सिन्हा, बैरगनिया में वाणिज्य कर के उपायुक्त संतोष कुमार, सुप्पी में जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश, रीगा में डीएसओ रविकांत सिन्हा, सुरसंड में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाशंकर प्रसाद, बाजपट्टी में ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेलसंड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, पुपरी में पुपरी डीसीएलआर सुनील कुमार पांडेय, चोरौत में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, बेलसंड में एसडीसी गोपाल शरण, परसौनी में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता सत्यदेव प्रकाश, डुमरा में ग्रामीण कार्य प्रमंडल पुपरी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, रून्नीसैदपुर में एसडीसी मुकेश कुमार, नानपुर में डीसीएलआर बेलसंड चितरंजन प्रसाद व बोखड़ा में एसडीसी अविनाश कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
किस प्रखंड में कितने वोटर
सोनबरसा प्रखंड में 337 वोटर हैं. परिहार में 461, मेजरगंज में 144, बैरगनिया में 147, सुप्पी में 176, रीगा में 292, सुरसंड में 287, बाजपट्टी में 307, पुपरी में 232, चोरौत में 110, बेलसंड में 154, परसौनी में 119, डुमरा में 498, रून्नीसैदपुर में 519, नानपुर में 258, बोखड़ा में 188, शिवहर जिला के शिवहर प्रखंड में 187, पिपराही में 169, पुरनहिया में 133, तरियानी में 268 व डुमरी कटसरी में 130 वोटर हैं.
कौन कहां करेंगे वोटिंग
डुमरा बूथ पर विधान पार्षद द्वय देवेश चंद्र ठाकुर, बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक द्वय सुनील कुमार पिंटू व सुनीता सिंह चौहान वोट डालेंगे. शिवहर बूथ पर सांसद रमा देवी व विधायक मो सरफुद्दीन, मेजरगंज में विधायक दिनकर राम, बथनाहा में विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, बैरगनिया में विधायक मोतीलाल प्रसाद, सुप्पी में विधायक शाहिद अली खां, बाजपट्टी में मंत्री डॉ रंजु गीता, नानपुर में सांसद राम कुमार शर्मा व रून्नीसैदपुर में विधायक गुड्डी देवी वोट डालेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें