शिवहर : विगत छह माह से नियोजित शिक्षकों का मानदेय लंबित है, जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव शरफुद्दीन ने कहा कि दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं है. बच्चे भूख से तड़प रहे है. रमजान का महीना चल रहा है. हाथ में एक पाई नहीं है.
रोटी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदना जरूरी है. अल्पसंख्यकों की हमदर्द कहने वाली सरकार चुप्पी साधे बैठी है. शिवहर प्रखंड में आवंटन है किंतु वेतन नदारद है. अगर वेतन शीघ्र नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.