सैदपुर : लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें 30 जून की रात मुजफ्फरपुर संगम पुल के समीप अपराधियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ता आलोक कुमार चौधरी की स्कॉर्पियो छीन लिये जाने व चालक से मारपीट करने की निंदा की गयी.
इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठी. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी गाड़ी बरामद नहीं करती है, तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश होंगे. मौके पर राजेंद्र प्रसाद साह, गौरी साह, महेंद्र साह, सुजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विजय कुमार झा व अन्य मौजूद थे.