— बोखड़ा के प्रखंड शिक्षकों का हाल — निगरानी जांच में बाधा उत्पन्न बोखड़ा : नियोजित प्रखंड व पंचायत शिक्षक के प्रमाण पत्रों की निगरानी विभाग द्वारा जांच की जा रही है. प्रखंड व पंचायतों से निगरानी टीम को शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर, प्रखंड के 47 प्रखंड शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का कोई अता-पता नहीं है. बोखड़ा बीआरसी में प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. इसकी पुष्टि बीआरसीसी शिव शंकर पंडित ने की है. बताया गया कि इस बाबत जिला को रिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि प्रखंड के स्कूलों में कुल 373 शिक्षक हैं, जिसमें 125 पंचायत शिक्षक व 201 प्रखंड शिक्षक शामिल हैं. — बीआरसी में अभिलेख नहीं सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2006 में प्रखंड शिक्षक नियोजन का काम हुआ था. उस दौरान बीइओ के रूप में सुनील कुमार अकेला थे. नियोजन में नानपुर प्रखंड के शिक्षक शंकर पासवान व नागेंद्र मिश्र ने मदद की थी. तब नानपुर व बोखड़ा प्रखंड एक था. बोखड़ा प्रखंड अलग हुआ तो उक्त 47 प्रखंड शिक्षकों से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया. यह बात अलग है कि इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद वेतन भुगतान पर कोई असर नहीं पड़ा. यह जांच का विषय है और इसे गंभीर लापरवाही का मामला बताया जा रहा है. — बीडीओ का कहना बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि अभिलेख उपलब्ध नहीं होने की खबर मिली है. अभिलेख बीआरसी पर हीं रहता है. वे स्थानीय बीइओ को शीघ्र निर्देश देंगे कि नानपुर बीइओ से संपर्क कर 47 प्रखंड शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की खोजबीन करें. नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
47 शिक्षकों का नहीं मिल रहा प्रमाण पत्र
— बोखड़ा के प्रखंड शिक्षकों का हाल — निगरानी जांच में बाधा उत्पन्न बोखड़ा : नियोजित प्रखंड व पंचायत शिक्षक के प्रमाण पत्रों की निगरानी विभाग द्वारा जांच की जा रही है. प्रखंड व पंचायतों से निगरानी टीम को शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर, प्रखंड के 47 प्रखंड शिक्षकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement