Advertisement
फिर कूपन पर मिलेगा राशन व केरोसिन
डुमरा : एपीएल-बीपीएल के साथ अंत्योदय के लाभार्थियों को फिर कूपन पर राशन व केरोसिन मिलेगा. करीब दो वर्ष से कूपन योजना बंद थी. इसे राज्य सरकार ने फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्विकता (पूर्व बीपीएल परिवार) प्राप्त 24 लाख 71 हजार 697 लोगों के […]
डुमरा : एपीएल-बीपीएल के साथ अंत्योदय के लाभार्थियों को फिर कूपन पर राशन व केरोसिन मिलेगा. करीब दो वर्ष से कूपन योजना बंद थी. इसे राज्य सरकार ने फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.
सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्विकता (पूर्व बीपीएल परिवार) प्राप्त 24 लाख 71 हजार 697 लोगों के लिए कूपन उपलब्ध करा दिया है. वहीं अंत्योदय योजना के तहत 76077 कूपन मिला है. इसके अलावा सरकार ने एपीएल व बीपीएल परिवारों को केरोसिन के लिए आठ लाख 28 हजार 210 कूपन उपलब्ध कराया है.
राशन व केरोसिन की मात्र
पूर्व बीपीएल परिवार के प्रति व्यक्ति को तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलता है. वहीं अंत्योदय योजना के तहत 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं मिलता है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 2.75 लीटर एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को 2.5 लीटर केरोसिन मिलता है. अब यह दोनों चीज कूपन पर मिलेगा.
कहते हैं अधिकारी
डीएसओ रविकांत सिन्हा ने बताया कि सभी बीडीओ को पांच जुलाई तक हर हाल में कूपन का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि जुलाई से उपभोक्ताओं को कूपन के आधार पर खाद्यान्न मिल सके. बताया कि अब तका 40 फीसदी कूपन का वितरण हो चुका है.
किस प्रखंड को कितना कूपन
पीपीएच व केरोसिन के लिए पुपरी प्रखंड में क्रमश 116954 एवं 39802 कूपन का वितरण किया जाना है.इसी तरह सुप्पी में 86376 व 3103, परिहार में 257946 व 78620, सोनबरसा में 173415 व 59171, मेजरगंज में 77766 व 24127, बैरगनिया में 70821 व 22196, डुमरा में 252615 व 79459, रून्नीसैदपुर में 260435 व 91311, रीगा में 140420 व 50437, बथनाहा में 178996 व 62232, बोखड़ा में 102681 व 31178, सुरसंड में 168628 व 52261, चोरौत में 60782 व 19976, बाजपट्टी में 161085 व 52847, नानपुर में 141593 व 46778, बेलसंड में 78299 व 24459, परसौनी में 38818 व 21705, नगर पंचायत डुमरा में 8638 व 5312, नगर परिषद में 37189 व 17604, नपं बेलसंड में 15830 व 4675, नपं बैरगनिया में 31211 व 9191 एवं नपं पुपरी में 11199 व 3457 कूपन का वितरण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement