— प्रधान ने 800 में बेचा था 50 किलो चावल — चावल खरीदार ने उगला था प्रधान शिक्षक का नाम सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-11 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल बिक्री करने के मामले में आरोपित प्रधान शिक्षक रवींद्र राम को पुलिस ने शुक्रवार की रात टावर चौक से पकड़ लिया. शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया है कि श्री राम किसी काम से चौक पर आये थे कि थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व सहायक अवर निरीक्षक सदानंद यादव ने उन्हें दबोच लिया. बता दें कि खरीदार बनौली के रामाशंकर कुमार को पूर्व में हीं जेल भेजा जा चुका है. — क्या है चावल का मामला बता दें कि 23 जून को स्कूल से बिना नंबर की राजदूत बाइक पर एक बोरा यानी 50 किलो चावल लाद कर ले जा रहे बनौली के रामाशंकर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. सूचना पर बीडीओ पहुंचे थे और चावल को जब्त करने के साथ हीं रामाशंकर को पुलिस के हवाले कर दिये थे. बीडीओ ने प्रधान शिक्षक व खरीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लोगों ने बीडीओ को बताया था कि ग्रामीणों की भीड़ देख प्रधान शिक्षक श्री राम स्कूल की पिछली गली से भाग गये. — छपी खबर से मिली जानकारी इधर, प्रधान शिक्षक रवींद्र राम ने बीइओ व बीडीओ समेत अन्य को आवेदन देकर कहा है कि चावल के साथ एक व्यक्ति के पकड़े जाने की खबर प्रभात खबर में छपने पर उनको इस मामले की जानकारी मिली. घटना के दिन छुट्टी के बाद शिक्षकों के साथ वे भी घर चले गये थे. स्कूल में एमडीएम नियमित चलता है और इसका अभिलेख भी संधारण होता है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है. प्रधान ने कहा है कि उन्हें फंसाया गया है.
BREAKING NEWS
चावल बिक्री मामले में प्रधान धराये
— प्रधान ने 800 में बेचा था 50 किलो चावल — चावल खरीदार ने उगला था प्रधान शिक्षक का नाम सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-11 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल बिक्री करने के मामले में आरोपित प्रधान शिक्षक रवींद्र राम को पुलिस ने शुक्रवार की रात टावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement