29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रहा शौचालय निर्माण अनुदान का भुगतान

नानपुर : स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन योजना के तहत प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए अनुदानित राशि भुगतान किया जाना था. राशि भुगतान जिला जल एवं स्वच्छता समिति को करना है. जानकारों का कहना है कि अक्तूबर 2014 के बाद से शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को प्रति शौचालय 12 […]

नानपुर : स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन योजना के तहत प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए अनुदानित राशि भुगतान किया जाना था. राशि भुगतान जिला जल एवं स्वच्छता समिति को करना है. जानकारों का कहना है कि अक्तूबर 2014 के बाद से शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को प्रति शौचालय 12 हजार रुपये एवं बिना निर्माण के 10 हजार रुपये मिलना था. इसके लिए लाभुकों ने मुखिया के यहां आवेदन जमा किया था. स्वच्छता दूत द्वारा सर्वेक्षण के बाद भुगतान होना था. प्रखंड के सैकड़ों लाभुकों ने शौचालय का निर्माण कराया. लेकिन तीन माह बाद भी न सर्वे हुआ है और न भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इससे प्रखंड के लाभुकों में आक्रोश है. प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करना था जो अब तक नहीं हो पाया है, जिसके चलते भुगतान में विलंब हो रहा है. बताया कि प्रत्येक पंचायत से आवेदन लेकर वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन कराया जा रहा है. शीघ्र भुगतान कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें