रून्नीसैदपुर, सीतामढ़ीः आलू व्यवसायी राम अवतार साह की शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब व्यवसायी औराई (मुजफ्फरपुर) थाना के टेका बाजार से घर लौट रहा था. औराई थाना के राजखंड गांव के समीप ही व्यवसायी को गोलियों से भून
दिया गया.
सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों बिहार लिबरेशन टाइगर नामक संगठन ने उक्त व्यवसायी से ढाई लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी गयी थी.