Advertisement
नानपुर में कागज पर चलते हैं आंगनबाड़ी केंद
नानपुर : प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का बूरा हाल है. केंद्रों से बच्चों को कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है. अधिकांश केंद्र मानों भगवान भरोसे है. सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका के स्तर से एक तरह से कागज पर हीं केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाता है. संभवत: यही कारण है कि दिन व […]
नानपुर : प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का बूरा हाल है. केंद्रों से बच्चों को कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है. अधिकांश केंद्र मानों भगवान भरोसे है. सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका के स्तर से एक तरह से कागज पर हीं केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाता है. संभवत: यही कारण है कि दिन व दिन केंद्रों का हाला बूरा होते जा रहा है.
केंद्र बंद तो कहीं सेविका नदारद
प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. केंद्र संख्या 129 पर सेविका व सहायिका नदारद दिखी. दो-चार बच्चे केंद्र के बाहर खेल रहे थे. केंद्र संख्या 126 को बंद पाया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण सह शिक्षक मो जहिद ने बताया कि यह केंद्र अक्सर बंद हीं रहता है. केंद्र संख्या 140 पर करीब 10 बच्चे सेविका व सहायिका का इंतजार कर रहे थे. वहीं केंद्र संख्या 131 पर पांच बच्चे मौजूद दिखे. सेविका नहीं थी. तब सुबह के नौ बज रहे थे. सुबह 8:10 बजे केंद्र संख्या 143 सूना पड़ा था. केंद्र पर न तो बच्चे थे और न सेविका व सहायिका.
केंद्रों पर मची है लूट
प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी ने बताया कि यह सच है कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कागज पर हीं किया जा रहा है. केंद्रों पर सरकारी राशि की लूट मची हुई है. सीडीपीओ द्वारा सेविकाओं से हर माह लाखों रुपये की अवैध वसूली की जाती है. इसी कारण सीडीपीओ केंद्रों के निरीक्षण के नाम पर कागजी खानापूर्ति कर लेती है. शिकायत के बावजूद डीएम के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
कहती हैं सीडीपीओ
सीडीपीओ रीता कुमारी ने बताया कि केंद्र बंद रहने एवं सेविका व सहायिका के नदारद रहने की जांच करा कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement