सीतामढ़ी : स्थानीय निकाय विधान परिषद् चुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस-एनसीपी एवं सपा महा गंठबंधन के उम्मीदवार दिलीप राय ने गुरुवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा, धनुषी, बेलाहीं, महिंदवारा, बलुआ, सिरखिरिया, गौस नगर, महेशा फरकपुर पंचायतों का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि विरोधी धन बल पर जन बल भारी पड़ेगा.
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. भ्रमण कार्यक्रम में मुखिया अशोक कुमार गुप्ता, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सन्नी श्रीवास्तव, जिला पार्षद संजीत कुमार उर्फ छोटू, मुखिया जुलेखा खातून, पंसस राम जीवन राय, दिनेश राय, श्याम बाबू राय, वीरेंद्र कापड़, सोनफी मांझी, जितेंद्र पटेल, राम सागर साह, भोला पूर्वे,महेंद्र साह, अनिल कुमार सिंह, फरजाना खातून, मो जाकिर नद्दाफ, नईम मियां मौजूद थे.