20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के घर 12 लाख का डाका

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव में सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे सशस्त्र डकैतों ने चिकित्सक डॉ दिगंबर प्रसाद के घर धावा बोला. डकैत नगदी, जेवरात, मोबाइल समेत करीब 12 लाख की संपत्ति ले गये.डकैत डॉक्टर के घर आधा घंटा रहे. इस दौरान उन्होंने चारों कमरों को खंगाल डाला और सामान लेकर […]

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव में सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे सशस्त्र डकैतों ने चिकित्सक डॉ दिगंबर प्रसाद के घर धावा बोला. डकैत नगदी, जेवरात, मोबाइल समेत करीब 12 लाख की संपत्ति ले गये.डकैत डॉक्टर के घर आधा घंटा रहे. इस दौरान उन्होंने चारों कमरों को खंगाल डाला और सामान लेकर पश्चिम की दिशा की ओर भाग गये.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा शकील अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डकैतों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू की. मंगलवार की सुबह सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय रीगा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सक डॉ प्रसाद के पिता बच्च प्रसाद से जानकारी ली. डॉ प्रसाद नेपाल के वीरगंज में प्रैक्टिस करते हैं. घर पर उनके पिता व मां रहते हैं.
डीएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. चिकित्सक के पिता और मां रेणु देवी कमरे में सो रही थी. इसी बीच पेड़ के सहारे डकैत दीवार फांद कर कैंपस में प्रवेश कर मेन गेट का ग्रिल तोड़ दिया और अंदर घुस गये.
ग्रामीणों को नहीं लगी भनक
डकैती की भनक ग्रामीणों को भी नहीं मिली. डकैतों के भागने के बाद गृहस्वामी ने ग्रामीणों को जानकारी दी, इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. डकैतों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने एसएसबी के श्वान दस्ता का सहयोग लिया. श्वान दस्ता नेपाल सीमा तक जाकर वापस लौट गया. 24 घंटा के अंदर जिले में डकैती की दूसरी घटना ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है.
हथियार दिखा कब्जे में लिया
चिकित्सक के माता-पिता को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. जान बचाने के लिए दोनों पति-पत्नी ने डकैतों को आलमारी, सूटकेस और ट्रंक की चाबी दे दी. बगैर किसी विरोध के डकैतों ने चारों कमरों से गोदरेज, ट्रंक और सूटकेस खोल कर नगद 50 हजार के अलावा सोने का हार, अंगूठी, कान और नाक का आभूषण, 40 भर सोने का आभूषण, दो मोबाइल व कीमती कपड़े लूट लिये.
दो दर्जन थे डकैत
गृहस्वामी ने बताया कि करीब दो दर्जन की संख्या में आये डकैतों के हाथों में बंदूक, नलकटुआ, लाठी, फट्ठा और रॉड था. कुछ मुंह को गमछा से बांध रखा था. 20 से 25 वर्ष बीच के अपराधी हाफ सर्ट व पैंट पहन रखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें