19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से आया प्रमाण पत्र, तब हुआ वितरण

फोटो नंबर-10 प्रमाण पत्र लेने को कतार में लगे अभ्यर्थी — प्रमाण पत्र नहीं आने की खबर सुन आक्रोशित थे अभ्यर्थी — डीपीओ ने पटना बात कर दी जानकारी तो शांत हुए अभ्यर्थी सीतामढ़ी : उर्दू व बंगला विषय से टीइटी परीक्षा देने वाले उत्तीर्ण छात्रों को मंगलवार को डीइओ कार्यालय में प्रमाण पत्र दे […]

फोटो नंबर-10 प्रमाण पत्र लेने को कतार में लगे अभ्यर्थी — प्रमाण पत्र नहीं आने की खबर सुन आक्रोशित थे अभ्यर्थी — डीपीओ ने पटना बात कर दी जानकारी तो शांत हुए अभ्यर्थी सीतामढ़ी : उर्दू व बंगला विषय से टीइटी परीक्षा देने वाले उत्तीर्ण छात्रों को मंगलवार को डीइओ कार्यालय में प्रमाण पत्र दे दिया गया. बता दें कि अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए 16 जून को बुलाया गया था. करीब 300 अभ्यर्थी सुबह आठ बजे डीइओ कार्यालय पहुंच गये थे. कर्मियों ने अभ्यर्थियों को बताया कि प्रमाण पत्र अभी नहीं आया है. यह सुनते हीं अभ्यर्थी आक्रोश में आ गये. उनका आक्रोश तब और बढ़ गया, जब डीइओ कार्यालय पर प्रमाण पत्र नहीं आने का सूचना चिपका दिया गया. तब सभी अभ्यर्थी डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र के पास पहुंचे. डीपीओ ने पटना बात की तो पता चला कि वहां से कर्मी प्रमाण पत्र लेकर सीतामढ़ी के लिए चल दिया है. डीपीओ से बात करने के बाद अभ्यर्थी शांत हो गये और बाद में अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. — अब शिक्षक बनेंगे उक्त अभ्यर्थी बता दें कि उर्दू व बंगला विषय की विशेष टीइटी परीक्षा के दौरान एक प्रश्न गलत छप गया था. इस पर विचार के बाद राज्य सरकार ने उक्त प्रश्न के एवज में 13 नंबर ग्रेस दिया था. इसको लेकर किसी ने हाई कोर्ट में मामला दायर कर दिया और हाई कोर्ट ने 13 नंबर के ग्रेस पर रोक लगा दिया. बाद में सरकार ने अभ्यर्थियों के कुल अंक में से 13 अंक घटा कर पास कर दिया और प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया. जिला के 343 अभ्यर्थी हैं. बता दें कि 29 जुलाई को अभ्यर्थियों को कैंप लगा कर शिक्षक का नियोजन पत्र दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें