11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ स्वास्थ्य कर्मियों का रुका वेतन

सीतामढ़ी : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने ड्यूटी से नदारद रहने पर एक चिकित्सक के साथ ही आठ स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. साथ ही सबों से जवाब-तलब भी किया है. इनमें पुपरी के तीन तो नानपुर पीएचसी के पांच कर्मी शामिल हैं. नानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक के वेतन पर अगले आदेश […]

सीतामढ़ी : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने ड्यूटी से नदारद रहने पर एक चिकित्सक के साथ ही आठ स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. साथ ही सबों से जवाब-तलब भी किया है.
इनमें पुपरी के तीन तो नानपुर पीएचसी के पांच कर्मी शामिल हैं. नानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. उन पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने 16 मई को नानपुर पीएचसी का निरीक्षण किया था.
इस दौरान लिपिक नीरज कुमार प्रभात, स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार, डाटा ऑपरेटर ललित कुमार राय व बीइएमओ को नदारद पाया गया था. पीएचसी प्रभारी ने उपनिदेशक को बताया था कि अस्पताल प्रबंधक श्री कुमार कार्यो में रुचि नहीं लेते हैं, जिसके चलते यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. निरीक्षण के बाद जारी पत्र में उप निदेशक ने पीएचसी की व्यवस्था में सुधार होने तक प्रबंधक दिलीप कुमार के वेतन पर रोक लगा दिया है. स्वास्थ्य उप निदेशक ने उसी दिन पुपरी पीएचसी का भी निरीक्षण किया. पाया कि चिकित्सक डॉ अरुण कुमार शर्मा, एएनएम मिथिलेश कुमारी व रामा कुमारी नदारद है.
वहीं कर्मी राज नारायण राय को 11 मई से हीं पीएचसी से गायब पाया गया. उपनिदेशक ने दोनों पीएचसी प्रभारी को चिकित्सक डॉ शर्मा समेत उक्त कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें