Advertisement
सेवा मुक्त हो सकते हैं जिले के कार्यपालक सहायक
सीतामढ़ी : अपर मिशन निदेशक सह प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर योगदान नहीं करने वाले कार्यपालक सहायक सेवा से मुक्त कर दिये जायेंगे. इस बाबत डीएम को एक पत्र आया है. पत्र में श्री सुबहानी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हड़ताल के चलते लोक सेवाओं का […]
सीतामढ़ी : अपर मिशन निदेशक सह प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर योगदान नहीं करने वाले कार्यपालक सहायक सेवा से मुक्त कर दिये जायेंगे. इस बाबत डीएम को एक पत्र आया है. पत्र में श्री सुबहानी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हड़ताल के चलते लोक सेवाओं का काम ठप होने के साथ लोक सेवाओं के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है. इस बीच, कार्यपालक सहायकों ने प्रधान सचिव का पत्र जला कर आक्रोश व्यक्त किया.
नयी नियुक्ति को हरी झंडी
प्रधान सचिव ने डीएम से कहा है कि तीन दिनों में कार्यपालक सहायक हड़ताल समाप्त नहीं करते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर उनके स्थान पर पूर्व से बने पैनल में शामिल अभ्यर्थियों की नियुक्ति करें ताकि कार्य प्रभावित न हो. जिला प्रशासन के स्तर से उक्त दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
प्रधान सचिव का पत्र जलाया
गुरुवार को आक्रोशित कार्यपालक सहायकों ने प्रधान सचिव के पत्र को जलाया. आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना व विरोध-प्रदर्शन किया. कहा कि उनके मानदेय में नाम मात्र की बढ़ोतरी की गयी है जो बेमानी है.
जब तक उनकी सात सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी वे हड़ताल का जारी रखेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सौरभ सुमन, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार व कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार, पवन कुमार, विभूति कुमार, दीपक कुमार, वंदना कुमारी, अमरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र रंजन, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, डौली कुमारी, सलज भारतीय, धर्मेद्र कुमार, राजन कुमार व अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक मिश्र ने प्रधान सचिव के उक्त आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण व तुगलकी फरमान बताया है. कहा है कि एक तरफ सरकार मानदेय पर बहाली नहीं करने का पत्र जारी करती है तो दूसरी ओर नये सिरे से कार्यपालक सहायक की बहाली का पत्र जारी किया गया है. यह पत्र निर्गत करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement