फोटो नंबर-8 बरामद लैपटॉप के साथ थानाध्यक्ष व अन्य — 28 मार्च को रेलवे कर्मी के आवास से चोरी कर ली गयी थी — चोरी का सामान होने पर दोनों खरीदार ने पुलिस के हवाले कियासीतामढ़ी : 28 मार्च 15 को स्थानीय रेलवे क्वार्टर से आइओडब्ल्यू प्रकाश चंद्रा की चोरी कर ली गयी लैपटॉप व मोबाइल बरामद कर ली गयी है. चोरी का यह दोनों सामान जिन दो लोगों ने खरीद किया था, उसी ने चोरी का सामान होने पर राजकीय रेल थाना को लौटा दिया है. पुलिस ने चोर का पता लगा लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.– क्या है पूरा मामला बता दें कि श्री चंद्रा ने लैपटॉप व मोबाइल की चोरी की बाबत जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष इमरान आलम दोनों सामान को बरामद करने में लग गये. वे पता लगाने में सफल रहे कि चोरी का दोनों सामान कौन उपयोग कर रहा है और दोनों कहां का रहने वाला है. पता चला कि रीगा प्रखंड के रमनगरा गांव के राम दयाल राय का पुत्र राम करण लैपटॉप तो उसी गांव का रामा शंकर मोबाइल उपयोग कर रहा है. थानाध्यक्ष ने एएसआइ केके चौधरी को राम करण के घर पर भेजा और चोरी के लैपटॉप की खरीद किये जाने की जानकारी दी. यह सुन राम करण व उसके परिजन का हाथ-पांव फूलने लगा. वह थाने पर पहुंचा और लैपटॉप को थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया. इधर, चोरी की मोबाइल लेकर दिल्ली गया रमा शंकर ने भी इस बात की खबर मिलने पर थाना पर आ कर मोबाइल पुलिस के हवाले कर दिया है. थानाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि चोर को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
थाने पर लौटा गया चोरी का लैपटॉप व मोबाइल
फोटो नंबर-8 बरामद लैपटॉप के साथ थानाध्यक्ष व अन्य — 28 मार्च को रेलवे कर्मी के आवास से चोरी कर ली गयी थी — चोरी का सामान होने पर दोनों खरीदार ने पुलिस के हवाले कियासीतामढ़ी : 28 मार्च 15 को स्थानीय रेलवे क्वार्टर से आइओडब्ल्यू प्रकाश चंद्रा की चोरी कर ली गयी लैपटॉप व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement