18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ा

फोटो नंबर- 32 ताला जड़ कर बैठे मजदूर व समझाते पुलिस अधिकारी, 33 कार्यालय में बीडीओ व अन्य बोखड़ा : मनरेगा मजदूरों ने बुधवार की सुबह प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. दोपहर तक ताला लगा रहा. इस दौरान विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. पुपरी एसडीओ के पहल पर ताला खुला. अधिकारी व मजदूरों […]

फोटो नंबर- 32 ताला जड़ कर बैठे मजदूर व समझाते पुलिस अधिकारी, 33 कार्यालय में बीडीओ व अन्य बोखड़ा : मनरेगा मजदूरों ने बुधवार की सुबह प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. दोपहर तक ताला लगा रहा. इस दौरान विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. पुपरी एसडीओ के पहल पर ताला खुला. अधिकारी व मजदूरों में घंटों वार्ता चली. राम हृदय पासवान व अन्य ने बताया कि 84 मजदूरों का 32 हजार प्रति मजदूर की दर से मजदूरी बांकी है. 27 दिसंबर 14 एवं छह जनवरी 15 को तालाबंदी किये जाने पर अप्रैल तक भुगतान का आश्वासन दिया गया था. अवर निरीक्षक अभय नंदन व आरपी दास के अलावा सरपंच मो जावेद व उप प्रमुख आफताब आलम ने मजदूरों की एसडीओ से बात करायी. मजदूरों ने बताया कि जॉब कार्ड पर उनका हस्ताक्षर है, जबकि मजदूरी की निकासी बिचौलिये कर लिये हैं. एसडीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए. पीओ विनोद प्रभाकर ने बताया कि उक्त मजदूरों द्वारा लंबित भुगतान के लिए हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया था, जिसे खारिज किया जा चुका है. अब भुगतान कैसे संभव है. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित व सीओ भाग्य नारायण राय भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें