Advertisement
21 भारतीयों को जिंदा जलाने का मामला : नेपाल के पूर्व मंत्री समेत पांच की गिरफ्तारी का आदेश
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल की सर्वोच्च अदालत की दो सदस्यीय खंडपीठ ने नेपाल के पूर्व मंत्री सह रौतहट निर्वाचन क्षेत्र संख्या-दो से सभासद रहे मो आफताब आलम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. गिरफ्तारी आदेश की रौतहट जिला पुलिस कार्यालय को मिल गया है. पूर्व मंत्री के अलावा महताब आलम, मोबीन आलम, […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल की सर्वोच्च अदालत की दो सदस्यीय खंडपीठ ने नेपाल के पूर्व मंत्री सह रौतहट निर्वाचन क्षेत्र संख्या-दो से सभासद रहे मो आफताब आलम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
गिरफ्तारी आदेश की रौतहट जिला पुलिस कार्यालय को मिल गया है. पूर्व मंत्री के अलावा महताब आलम, मोबीन आलम, शेख राज व शेख भदई पर तीन वर्ष पूर्व बम-विस्फोट में घायल 21 भारतीय समेत 23 लोगों को ईंट भट्ठा में जिंदा जलाने का आरोप है. इस संबंध में सरूआठा गांव निवासी मृतक कौशिक अतर मियां की मां रुखसाना खातून ने जिला पुलिस कार्यालय में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस मामले पर कोई प्रमाण नहीं जुटा पायी और सरकारी वकील ने मुकदमा में पैरवी से इनकार कर दिया. इसके पश्चात रुखसाना ने काठमांडो स्थित सर्वोच्च अदालत का रुख किया. सर्वोच्च अदालत के वकील पुष्प पौडेल कें आवेदन पर न्यायाधीश सुशील कार्की व भरत बहादुर कार्की की दो सदस्यीय पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रौतहट जिला पुलिस को पूर्व मंत्री समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
तीन वर्ष पूर्व संविधान सभा चुनाव के दौरान राजपुर फरहदवा गाविस के वार्ड संख्या-चार में बम बनाते 21 भारतीय समेत 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. साक्ष्य छिपाने के लिए पूर्व मंत्री ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर सभी को ईंट भट्ठा में जिंदा जलवा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement