— कैदी के सकारात्मक चेतना को जागृत करेगा योग : डीएम फोटो नंबर- 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य — प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन शिवहर: मंडल कारा शिवहर में रविवार को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, शिवहर के तत्वाधान में राजयोग सह चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कैदी के अंदर छिपी सकारात्मक चेतना को योग से जागृत किया जा सकता है. कहा कि कैदी भी समाज के अंग हंै. सभी कैदी को अपराधी नहीं कहा जा सकता है. इनके अंदर की नकारात्मक सोच में बदलाव ला कर जीवन परिर्वतन एवं चरित्र निर्माण में योग एक सशक्त मध्यम सिद्ध हो सकता है. इसी को ध्यान में रखकर योग शिविर का अयोजन किया गया है. उन्होने कहा कि कैदी बसुधैव कुटुंबकम की सोंच विकसित करें एवं बदले की भावना को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. — सभी कैदी योग से जुड़े : एसडीओ एसडीओ लालबाबू सिंह ने कहा कि योग से तन व मन दोनों स्वस्थ होता है. इसलिए प्रत्येक कैदी को योग से जुडना चहिए. मौके पर गोरखपुर से आये शिवेश्वर भाई ने राज योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं आत्मा व परमात्मा के बीच की आध्यात्मिक संबंध को परिभाषित किया. मौके पर आर आर कॉलेज के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह, राजमंगल सिंह, डॉ उदय शंकर शर्मा, शिवहर केंद्र प्रभारी भारती बहन समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अब मंडल कारा में कैदी सिखेंगे योग
— कैदी के सकारात्मक चेतना को जागृत करेगा योग : डीएम फोटो नंबर- 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य — प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन शिवहर: मंडल कारा शिवहर में रविवार को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, शिवहर के तत्वाधान में राजयोग सह चरित्र निर्माण शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement