— पति, जेठ व जेठानी पर प्राथमिकी दर्ज– घटना शिवहर के कटैया गांव की– मृतका का मायका कन्हौली के इटहरवा गांव मेंप्रतिनिधिशिवहर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात दहेज लोभी ससुराल वालों ने खुशबू नामक एक नवविवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. घटना पुरनहिया थाना अंतर्गत कटैया गांव की है. घटना को लेकर मृतका खुशबू कुमारी के पिता गणेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति विकास कुमार, जेठ तेजनारायण सिंह व जेठानी रिंकू देवी को आरोपित किया है. बताया है कि वे सीतामढ़ी जिला अंतर्गत कन्हौली थाना के इटहरवा गांव निवासी है. उन्होंने अपने सामर्थ्य से अधिक उपहार देकर अपनी पुत्री खुशबू की शादी जुलाई 2014 में कटैया निवासी स्व तृप्ती सिंह के फौजी पुत्र विकास से की थी. शादी के कुछ माह बाद से चार पहिया वाहन के लिए खुशबू को प्रताडि़त किया जाने लगा. रविवार की रात उक्त आरोपितों ने खुशबू को जहर दे दिया. हत्या की घटना पर परदा डालने के लिए खुशबू को लेकर सदर अस्पताल में भरती करा दिया. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर गणेश सिंह अपने लोगों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी पुत्री की मौत हो चुकी थी. यह देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के आलोक में पहुंची शिवहर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या
— पति, जेठ व जेठानी पर प्राथमिकी दर्ज– घटना शिवहर के कटैया गांव की– मृतका का मायका कन्हौली के इटहरवा गांव मेंप्रतिनिधिशिवहर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात दहेज लोभी ससुराल वालों ने खुशबू नामक एक नवविवाहिता की जहर खिला कर हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement