Advertisement
लालू की सभा में नहीं पहुंच पाये बुल्गानीन, कयासों का दौर जारी
मोहनपुर : विगत सप्ताह हुई लालू प्रसाद की सभा में उन्हीं के विधायक अजय कुमार बुल्गानीन नहीं आ पाये. न तो स्थानीय लोगों ने सुधी ली और न ही लालू प्रसाद ने उन्हें खोजा. कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि अजय कुमार बुल्गानीन को लालू के इशारे पर निमंत्रण नहीं मिला. यह सभा […]
मोहनपुर : विगत सप्ताह हुई लालू प्रसाद की सभा में उन्हीं के विधायक अजय कुमार बुल्गानीन नहीं आ पाये. न तो स्थानीय लोगों ने सुधी ली और न ही लालू प्रसाद ने उन्हें खोजा. कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि अजय कुमार बुल्गानीन को लालू के इशारे पर निमंत्रण नहीं मिला. यह सभा धार्मिक सभा थी पर राजनीतिक गुत्थियों एवं पेचीदे पेचों से भरी थी.
गढ़ी मोहनपुर में गायत्री परिवार के ओर से नौ कुंडलीय यज्ञ के उद्घाटन के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनके पुत्र तेजस्वी यादव को बुलाया गया था. कुछ महीनों से क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने एवं पिता की विरासत संभालने के प्रयास में लगे विद्यासागर राय ने इस सभा की योजना बनायी थी.
विद्यासागर राय का राजनीतिक निर्देशन कर रहे उनके पिता और पूर्व राजद विधायक रामचन्द्र राय लगातार सभाओं में उपस्थित रहें. परंतु राजद के वर्तमान विधायक अजय कुमार बुल्गानीन को अनुपस्थित पाया गया.
लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. पूछे जाने पर विधायक अजय कुमार बुल्गानीन ने बताया कि उन्हें आयोजकों ने नहीं बुलाया, लालू प्रसाद यादव ने भी नहीं पूछा कि उनके क्षेत्र में कार्यक्रम हैं और वे कहां हैं. कभी राजद के घोर विरोधी रहे राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह भाजपा के टिकट पर विधायक रहे.
इन दिनों वह जदयू के विधान पार्षद हैं. वह उस सभा में मौजूद थे. उनके अतिरिक्त अनीता राय, जवाहर राय और विधान पार्षद रोमा भारती समेत कई वैसे लोग मौजूद थे, जो राजद के टिकट पर आसन्न विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. पर अजय कुमार बुल्गानीन के न होने से लोगों तक जो संदेश गया, वह साफ हैं.
वास्तव में अजय कुमार बुल्गानीन राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव के निकट माने जाते हैं. यद्यपि वह खुलकर राजनीतिक हलके में राजद एवं लालू प्रसाद की नीतियों का विरोध नहीं कर रहे, परंतु जदयू से राजद की बढ़ी अंतरंगता की कीमत दलित समाज के नेता रहे जीतन राम मांझी के अपमान से जुड़ी हुई देखनेवाले अजय कुमार बुल्गानीन, पप्पू यादव की तरह ही लालू प्रसाद की आंखों में चुभ रहे हैं.
अजय कुमार बुल्गानीन धारदार नेता हैं और उनका कद लगातार बढ़ता गया है. परंतु धार्मिक सभा में डेढ़ घंटे तक राजनीतिक भाषण देते रहे लालू प्रसाद ने जब मंच संचालक बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर से मंच पर बैठे लोगों की ओर इशारे से कहा कि सभी टिकट के दावेदार हैं, तो बुल्गानीन की दावेदारी के लिए प्रश्न भी छोड़ गये.
नये नेता के रूप में विद्यासागर राय का आगमन कई और लोगों को भले चुभ रहा है, पर लालू प्रसाद की उनकी तरफ बढ़ रही रूचि से कुछ और ही संकेत मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement