29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी के बहाव को रोकने का निर्देश

फोटो नंबर- 8 दूषित पानी का बहाव देखते बीडीओ — पक्की सड़क पर दुकानदार बहाते थे दूषित पानी — ग्रामीणों ने बीडीओ से की थी शिकायत रून्नीसैदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर के बगल से गुजरने वाली पक्की सड़क पर कुछ दुकानदारों बहाये जा रहे दूषित पानी को बंद करने का निर्देश बीडीओ […]

फोटो नंबर- 8 दूषित पानी का बहाव देखते बीडीओ — पक्की सड़क पर दुकानदार बहाते थे दूषित पानी — ग्रामीणों ने बीडीओ से की थी शिकायत रून्नीसैदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर के बगल से गुजरने वाली पक्की सड़क पर कुछ दुकानदारों बहाये जा रहे दूषित पानी को बंद करने का निर्देश बीडीओ नीरज आनंद ने दिया है.कुछ स्थानीय लोगों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर उक्त दुकानदारों की शिकायत की गयी थी. बताया गया कि सड़क पर दुकानदारों द्वारा छेना का दूषित पानी बहाने से महामारी की आशंका है. — मुखिया की अध्यक्षता में बैठक स्थानीय मुखिया राम शत्रुघ्न राय की अध्यक्षता में रविवार को इस मामले को लेकर ग्रामीणों व दुकानदारों की एक बैठक हुई, जिसमें बीडीओ श्री आनंद मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर सहमति जताते हुए दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे सड़क पर पानी बहाना बंद करे. — नदी में गिरेगा पानी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि दुकानदार पानी के बहाव के लिए आपसी सहयोग से नाला का निर्माण कर उसमें पाइप डालेंगे और उस पाइप को लखनदेइ नदी में गिराया जायेगा. मौके पर सरपंच संजीर कुमार, पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार राय, कामेंदर साह, धर्मेंद्र मेहता, राजेंद्र प्रसाद साह, लालबाबू साह, जोगी साह, योगेंद्र साह, ललन साह, अजीत कुमार, बिंद किशोर साह, अशोक कुमार राय व महेश प्रसाद साह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें