पुपरी : थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मामला गुरुवार का है. हद तो यह कि हत्या करने वालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही मृतका के रिश्तेदार प्रगास राय ने मौके पर पहुंच शव को जलाने से मना किया.
आरोपितों ने प्रगास को पेड़ से बांध दिया और शव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी बीच प्रगास के गांव के कुछ लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से शव को बरामद कर लिया. इस तरह हत्या के आरोपितों की मंशा पर पानी फिर गया.
शव जलाने की कोशिश
इस संबंध में मृतका के रिश्तेदार व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बलभिसवा गांव के प्रगास राय ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मृतका के पति गमु राय, ससुर बउये जी राय, जेठ शंभु राय, जेठानी अनीता देवी व सास को आरोपित किया गया है. सबों पर दहेज के लिए विभा देवी की हत्या कर शव को जलाने के लिए श्मशान ले जाने का आरोप है.
नगद दो लाख का डिमांड
प्राथमिकी में कहा गया है कि विभा से उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में नगद दो लाख, बाइक व चेन का डिमांड किया जा रहा था. इनकार करने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता था. बीच-बीच में विभा अपने माता-पिता को इसकी जानकारी देती रहती थी. तब एक दिन प्रगास राय बलहा मकसूदन पहुंचा और विभा के ससुराल वालों को समझाया-बुझाया. बावजूद विभा की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.