तरियानी : थाना पुलिस ने अदलपुर निवासी हार्ड कोर नक्सली नागंेद्र राम को गिरफ्तार किया है. विशंभरपुर पुल निर्माण के दौरान मजदूर शेड में आग लगा कर कार्य को बाधित करने के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. मुजफ्फरपुर नक्सली अभियान एसपी राणा ब्रजेश की टीम ने औरा मिलकाना निवासी सुखारी महतो एवं गिद्धा निवासी सुनील सहनी को गिरफ्तार किया था.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ने पूछताछ के दौरान नागेंद्र की संलिप्तता की बात कही थी. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि सिद्धेश्वर प्रसाद, रामप्रवेश राम, एसएसबी इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, सब इंस्पेक्टर अंकित अग्रवाल समेत कई मौजूद थे.