18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को देख भागे पूर्व प्रधान

स्कूल का भवन बनाने में बरती गयी थी अनियमितता मेजरगंज : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पचहरवा के पूर्व प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार मंगलवार को स्कूल के दो कमरे को तोड़वा रहे थे. ताकि नये सिरे से निर्माण कार्य कराया जा सके. ग्रामीणों को आते देख मजदूर समेत पूर्व प्रधान श्री कुमार फरार हो गये. खास […]

स्कूल का भवन बनाने में बरती गयी थी अनियमितता
मेजरगंज : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पचहरवा के पूर्व प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार मंगलवार को स्कूल के दो कमरे को तोड़वा रहे थे. ताकि नये सिरे से निर्माण कार्य कराया जा सके. ग्रामीणों को आते देख मजदूर समेत पूर्व प्रधान श्री कुमार फरार हो गये. खास बात यह कि शिक्षा समिति के सदस्यों की बगैर अनुमति के ही भवन को ध्वस्त कराया जा रहा था.
श्री कुमार को उक्त स्कूल परिसर में दो कमरे का भवन निर्माण कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. भवन का निर्माण कराया, पर उसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी.
इसे ले वे चर्चा का विषय बन गये थे. सरकारी राशि का व्यापक पैमाने पर गबन कर लिया गया था. मुखिया शकुंतला देवी व प्रमुख सत्येंद्र सिंह की शिकायत पर जांच में डीपीओ ने आरोप को सच पाया था. पूर्व प्रधान श्री कुमार पर एमडीएम में भी गड़बड़ी करने का आरोप है. वहीं दूसरे शिक्षक के नाम पर वेतन का उठाव करने का भी आरोप लगाया गया था. जांच में यह आरोप भी सच पाया गया था. तब उन्हें निलंबित कर दिया गया था और उन पर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया गया था. पूर्व प्रधान श्री कुमार सुबह से हीं मजदूरों से कमरे को ध्वस्त कराने में लग गये थे. ग्रामीणों को जब तक सूचना मिलती तब तक एक रूम का छत पूरी तरह ध्वस्त किया जा चुका था.
ग्रामीण मौके पर पहुंचे, इससे पूर्व ही मजदूरों के साथ ही पूर्व प्रधान श्री कुमार वहां से फरार हो गये. तब ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रमुख श्री सिंह से शिकायत की और पूर्व प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. भवन निर्माण में गड़बड़ी करना पूर्व प्रधान श्री कुमार को महंगा पड़ रहा है. खुद के द्वारा निर्माण कराये गये दो कमरे को तुड़वा कर पुन: निर्माण कराने के लिए वे प्रयासरत है. इसी को लेकर वे मजदूरों के साथ स्कूल में पहुंचे थे.ग्रामीणों के सजग व गंभीर रहने के चलते शायद ही उनकी मंशा पूरी हो पायेगी.
कहते हैं कनीय अभियंता
शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता ने बताया कि भवन निर्माण मद की राशि के गबन के आरोप में पूर्व प्रधान तो निलंबित किया जा चुका है. जनता का सहानुभूति लेने के लिए पूर्व प्रधान भवन को तोड़ नये भवन का निर्माण कराने की कोशिश में है.
कहते हैं अधिकारी
बीइओ सिपाही प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान शिक्षक श्री कुमार को ही भवन के लिए राशि दी गयी थी. अगर वे पूर्व में बनाये गये कमरे को तोड़ नये सिरे से कमरे का निर्माण करा रहे हैं तो उन्हें ऐसा करने देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें