सुरसंड : स्थानीय उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-13 स्थित बूढ़ा पोखर राम जानकी मंदिर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की तीन प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ली. चोरी गयी मूर्तियों की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ बतायी जा रही है.
90 किलोग्राम वजनी उक्त मूर्ति चार सौ साल पुरानी थी. इनमें भगवान राम, जानकी एवं लक्ष्मण जी की मूर्ति शामिल है. मंदिर के गर्भगृह से एक साथ तीन प्राचीन मूर्तियों की चोरी होने की खबर इलाके में जंगल की आग तरह फैल गयी.
सुबह से हीं मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, सअनि सदानंद यादव पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. मंदिर के महंत राम यतन दास से भी थानाध्यक्ष ने चोरी की बाबत पूछताछ किया.
चोरी का सुराग ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने एसएसबी के डॉग स्क्वायड का सहयोग लिया. सोनबरसा एसएसबी कैंप से एसएसबी के सहायक सेनानायक संतोष कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया. डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर मंदिर के पीछे से चोरों द्वारा फेंका गया मूर्ति स्टैंड बरामद किया गया है. घटना के संबंध में मंदिर के महंत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.