14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर अंक वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

फोटो नंबर- 34 निराला इंग्लिस लाइजियम व 35 विद्यांजलि की छात्र-छात्राएं .पुपरी. स्थानीय निराला इंग्लिस लाइजियम व विद्यांजलि शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत इंटर कला व सीबीएसइ 10 वीं के अधिकांश छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है. संस्थान के संचालक उमेश कुमार निराला, गणेश कुमार निराला व मधुलिका अग्रवाल ने बताया कि अब्दुल बाके को […]

फोटो नंबर- 34 निराला इंग्लिस लाइजियम व 35 विद्यांजलि की छात्र-छात्राएं .पुपरी. स्थानीय निराला इंग्लिस लाइजियम व विद्यांजलि शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत इंटर कला व सीबीएसइ 10 वीं के अधिकांश छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है. संस्थान के संचालक उमेश कुमार निराला, गणेश कुमार निराला व मधुलिका अग्रवाल ने बताया कि अब्दुल बाके को 84, विनायक कुमार को 79, अल्का कुमारी को 77, वासुदेव कुमार को 72, श्वेता कुमारी को 74 व फरहत साजदा को 63 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है.वहीं 105 छात्र-छात्राएं 60 फीसदी से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में शिवांसु अमन, राहुल, रोहित, धीरज, पूजा, पूजा जायसवाल, रिषिता, शीतल, सोनाली, सुमैया, प्रतीक, अभिषेक रंजन, अभिषेक आनंद, सौरभ, विशाल, नेहा व ऋषभ शामिल है. उक्त दोनों संस्थान की ओर से बेहतर अंक लाने वाले उक्त छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया. मौके पर दिनेश निराला, प्रकाश मिश्र, मो इम्तेयाज, अमित कुमार, भारत भूषण व अनुज कुमार कर्ण समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें