21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महोत्सव विफल, बैरंग लौटे अधिकारी

फोटो नंबर- 3 धरना पर बैठे किसान सलाहकार. सुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया था. किसान सलाहकारों के विरोध के चलते यह महोत्सव विफल रहा. अधिकारी व किसानों को महोत्सव से बैरंग लौट जाना पड़ा.महोत्सव का बहिष्कार किसान सलाहकारों ने महोत्सव का बहिष्कार करने के साथ ही धरना […]

फोटो नंबर- 3 धरना पर बैठे किसान सलाहकार. सुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया था. किसान सलाहकारों के विरोध के चलते यह महोत्सव विफल रहा. अधिकारी व किसानों को महोत्सव से बैरंग लौट जाना पड़ा.महोत्सव का बहिष्कार किसान सलाहकारों ने महोत्सव का बहिष्कार करने के साथ ही धरना भी दिया. काफी विरोध के कारण आत्मा निदेशक देव नारायण साहु, सहायक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजेंद्र सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवींद्र राम बीडीओ के कार्यालय कक्ष में जाकर बैठ गये. किसान सलाहकार बीडीओ के कार्यालय के समक्ष पहुंच गये और उनके गेट पर करीब दो घंटा तक जमे रहे. एक तरह से अधिकारियों का घेराव किया. किसानों में आक्रोश महोत्सव के विफल हो जाने के कारण किसानों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना था कि जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना थी तो महोत्सव का आयोजन ही नहीं करना चाहिए था. इस कड़ी धूप में यहां आकर बैरंग लौटना पड़ रहा है. बता दें कि ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता में समायोजन के साथ हीं स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर किसान सलाहकार हड़ताल पर हैं. प्रखंड अध्यक्ष यशवंत सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद, संजीव रंजन, मुकुल कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, भूषण कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार व बबलू पासवान समेत अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे. कहते हैं अधिकारी महोत्सव के पुन: आयोजन की बाबत बीएओ रवींद्र राम ने बताया कि अब समय समाप्त हो गया है. महोत्सव संभव नहीं है. वैसे जिला से कोई निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें