29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जून से विद्यालय खोलने की मांग

सीतामढ़ी . राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री सत्य नारायण राय ने डीइओ को आवेदन देकर ग्रीष्मावकाश के पश्चात आठ जून से विद्यालयों को खोलने एवं 30 जून तक प्रात:कालीन संचालन के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत जारी अवकाश तालिका के अनुसार ग्रीष्मावकाश […]

सीतामढ़ी . राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री सत्य नारायण राय ने डीइओ को आवेदन देकर ग्रीष्मावकाश के पश्चात आठ जून से विद्यालयों को खोलने एवं 30 जून तक प्रात:कालीन संचालन के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत जारी अवकाश तालिका के अनुसार ग्रीष्मावकाश के पश्चात प्रारंभिक विद्यालयों को खोलने की पूर्व से निर्धारित तिथि 15 जून थी. जिसमें उपयुक्त पत्रादेशों के अनुपालन में एक सप्ताह पूर्व आठ जून को विद्यालय संचालन किया जाना है. उपयुक्त पत्रादेशों के संचालन में एक सप्ताह पूर्व का उल्लेख है, किंतु आठ जून को विद्यालय खोलने की तिथि अंकित नहीं है. इससे जिले में भ्रम की स्थिति है व ग्रीष्मावकाश के पश्चात प्रात:कालीन अथवा दिवाकालीन विद्यालय संचालन के संबंध में अस्पष्टता है. विभिन्न तत्वों/पक्षों द्वारा तीन जून अथवा चार जून से विद्यालय खोले जाने की अफवाह भी फैलायी जा रही है, जो प्रधान सचिव के निर्देशों का खुला उल्लंघन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें