Advertisement
पुनौरा ओपी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
अनुसंधानकर्ता पर आरोपित को बचाने का आरोप, झाड़ू ले ओपी में घुसीं महिलाएं सीतामढ़ी : एक मामले में अनुसंधानकर्ता पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पुनौरा पश्चिमी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुनौरा ओपी का घेराव करते हुए हंगामा किया. इस कारण दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के […]
अनुसंधानकर्ता पर आरोपित को बचाने का आरोप, झाड़ू ले ओपी में घुसीं महिलाएं
सीतामढ़ी : एक मामले में अनुसंधानकर्ता पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पुनौरा पश्चिमी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुनौरा ओपी का घेराव करते हुए हंगामा किया. इस कारण दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
ओपी में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी. इस संबंध में ओपी प्रभारी ललन कुमार का कहना है कि अनुसंधानकर्ता के क्रियाकलाप को लेकर ग्रामीणों ने अब तक शिकायत नहीं की थी. अब मामला सामने आया तो पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल अमर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित को 24 घंटे केअंदर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी.
झाड़ू-डंडा लेकर पहुंचेओपी
सुबह तकरीबन 10.30 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे झाड़ू व डंडा लेकर पुनौरा ओपी में घुसने का प्रयास करने लगे. यह देख कर दारोगा पीडी सिंह ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीण धक्का-मुक्की करते हुए ओपी में प्रवेश कर गये. ओपी में प्रवेश करने के बाद ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जमादार विजय सिंह को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे.
जमादार श्री सिंह के चरित्र पर ग्रामीण सवालिया निशान खड़ा कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस बोर्ड व बांस की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किये, किंतु कुछ ग्रामीणों के समझाने पर लोग शांत होकर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच ग्रामीणों ने ओपी के सामने सड़क जाम कर दिया.
प्रभारी के समझाने पर हुए शांत
हंगामा की खबर सुनने के बाद ओपी प्रभारी ललन कुमार पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. प्रभारी ने कहा कि इस तरह अपनी बातों को रखने से बेहतर था कि अगर अनुसंधानकर्ता पक्षपात कर रहे हैं, तो उन्हें शिकायत करनी चाहिए. वे ससमय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते. प्रभारी के समझाने पर ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गये.
क्या है मामला
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 15 मई 2015 को भूकंप के भय से पंचायत के वार्ड नंबर-2 निवासी अमर महतो अपने परिवार के साथ बाहर सोया था. इस क्रम में पड़ोसी रूपलाल महतो ने आकर अमर के 14 वर्षीय बच्ची के साथ ईल हरकत करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों को एकत्रित होते देख वह भागने का प्रयास करने लगा, किंतु भागने के क्रम में उसे थोड़-बहुत पिटाई भी हुई. घटना के बाद जब अमर शिकायत लेकर ओपी पहुंचा.
इसी बीच अपना बचाव करने के लिए रूपलाल सदर अस्पताल में भरती हो गया. वहां पुलिस को दिये फर्द बयान में उसने अमर महतो समेत अन्य को आरोपित कर दिया. इधर सामाजिक स्तर पर मामला सलटाने को लेकर अमर ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. इधर रूपलाल द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसंधान की जिम्मेदारी जमादार विजय सिंह को दी गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि रूपलाल के कहने पर विजय सिंह लगातार अमर को परेशान कर रहे थे.
रिश्वत की मांग भी की जा रही थी. रूपलाल के घर पर अनुसंधानकर्ता का उठना-बैठना नियमित रूप से हो रहा था. अमर के मामले को लेकर पंचायत में रूपलाल को पूरी तरह दोषी माना गया, किंतु वह पंचायत को भी मानने का तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement