14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक में टक्कर, बैंक मैनेजर समेत आठ जख्मी

फोटो नंबर- 21 व 22 टक्कर के बाद बस व ट्रक का हाल — एनएच-77 पर मोरसंड गांव के समीप की है घटना — स्टेट बैंक की सीतामढ़ी शाखा के प्रबंधक हैं कुंदन प्रकाश — दो जख्मी नेपाल के सुंदरपुर व बौहरवा गांव का रून्नीसैदपुर : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव के समीप […]

फोटो नंबर- 21 व 22 टक्कर के बाद बस व ट्रक का हाल — एनएच-77 पर मोरसंड गांव के समीप की है घटना — स्टेट बैंक की सीतामढ़ी शाखा के प्रबंधक हैं कुंदन प्रकाश — दो जख्मी नेपाल के सुंदरपुर व बौहरवा गांव का रून्नीसैदपुर : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव के समीप शनिवार की देर रात एक ट्रक व एक बस में आमने-सामने की टक्कर में बस के खलासी समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद खलासी के अलावा चार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. — दोनों वाहन जब्त बताया गया है कि सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही तुलसी बस नंबर जेएच01टी-9549 एवं मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक नंबर बीआर06जी-8834 के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया. अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह ने ट्रक व बस को जब्त कर लिया. — दुर्घटना में जख्मी लोग उक्त दुर्घटना में जख्मी यात्रियों में नेपाल के सर्लाही जिला के सुंदरपुर गांव के जितेंद्र कुमार, नेपाल के बौहरवा गांव के 62 वर्षीय बिंदेश्वर ठाकुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीतामढ़ी शाखा के प्रबंधक कुंदन कुमार, जय नगर की मंजु देवी, मुकेश रंजन, पुपरी के अफरोज खां व उसका भाई मो बादशाह खां शामिल हैं. खलासी के गूंगा होने के कारण उसके नाम व घर का पता नहीं चल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें