Advertisement
नीतीश धोखेबाज, बदला लेगी जनता : सुशील मोदी
सीतामढ़ी : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गंठबंधन से अलग होने के बाद एक भी नयी योजनाएं शुरू हुई हो तो नीतीश बताएं. जितनी भी योजनाओं संचालित हैं वह एनडीए के कार्यकाल की है, जिसमें उनकी भी पार्टी शामिल थी. नीतीश कुमार उन्हीं योजनाओं को गिना कर अकेले श्रेय लेने का […]
सीतामढ़ी : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गंठबंधन से अलग होने के बाद एक भी नयी योजनाएं शुरू हुई हो तो नीतीश बताएं. जितनी भी योजनाओं संचालित हैं वह एनडीए के कार्यकाल की है, जिसमें उनकी भी पार्टी शामिल थी.
नीतीश कुमार उन्हीं योजनाओं को गिना कर अकेले श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. श्री मोदी गुरुवार को नेपाल के जनकपुरधाम में गंगा आरती कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इससे पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू के आवास पर प्रेस वार्ता की.
हमने गंठबंधन नहीं तोड़ा
श्री मोदी ने कहा, जनता ने लालू व कांग्रेस से मुक्ति दिलाने के लिए जनादेश दिया था. गंठबंधन हमने नहीं तोड़ा, बल्कि हमें बरखास्त कर नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया और लालू व कांग्रेस से हाथ मिला लिया. महादलित को सीएम बना कर नीतीश ने अपना स्वार्थ सिद्धि किया. इस्तीफा देते समय नैतिकता का हवाला दिया और महज आठ माह में नैतिकता भूल गये. उस तमाम धोखे का बदला इस बार के चुनाव में जनता लेगी.
विदेशी पर्यटकों में कमी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, पिंटू जी जब पर्यटन मंत्री थे तब विदेशी पर्यटक खूब आते थे. वर्ष 13 के मुकाबले वर्ष 14 में चार लाख से अधिक पर्यटकों के आने में कमी आयी है. लालू से हाथ मिलाने के बाद से छुपे हुए अपराधी बाहर निकल आये हैं.
आज देश दुनिया में बिहार की नकारात्मक चर्चा हो रही है. पार्सल बम की घटना कोई मामूली बात नहीं है. इस घटना ने बिहार में दहशत पैदा कर दिया है. कहा, तीन माह पूर्व 333 करोड़ का ट्रांसफॉर्मर का टेंडर निकाला गया, पर कोई टेंडर लेने नहीं आया.
केंद्र सरकार की तारीफ
श्री मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने बिहार को सड़क के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ की स्वीकृति दी है. केंद्र की मोदी सरकार गांधी सेतु के समानांतर पुल बनायेगी. सोनपुर पुल का शिलान्यास अटल जी किये थे. मोदी सरकार से पैसा मिल गया है. एक-दो माह में पुल तैयार हो जायेगा.
नीतीश भूमि अधिग्रहण नहीं कर पाये और अड़ंगा लगाते रहे हैं. मौके पर विधायक रामनरेश यादव, मोतीलाल प्रसाद, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुफल झा, डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह, मुन्नी खातून, श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, प्रो उमेश चंद्र झा व सुरेंद्र झा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement