29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं में उत्साह

सीतामढ़ी : सीबीएसइ द्वारा आयोजित 10 वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद गुरुवार को छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया. परीक्षा परिणाम जानने के लिए दोपहर बाद से छात्र-छात्र, साइबर कैफे व मोबाइल से चिपके रहे. कई साइबर कैफे वाले के इंटरनेट की गति धीमी रहने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना […]

सीतामढ़ी : सीबीएसइ द्वारा आयोजित 10 वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद गुरुवार को छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया. परीक्षा परिणाम जानने के लिए दोपहर बाद से छात्र-छात्र, साइबर कैफे व मोबाइल से चिपके रहे. कई साइबर कैफे वाले के इंटरनेट की गति धीमी रहने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर स्थित आनंद स्टडी सेंटर में छात्र-छात्राओं ने मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
सेंट्रल स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे सफल
सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए है. स्कूल के निदेश ललन कुमार व प्राचार्य अरुण कुमार ठाकुर ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी हैं. बताया कि स्कूल से 72 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी बच्चे सफल हुए हैं. 72 में 25 छात्र-छात्राओं को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ हैं. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले बच्चों में मुस्कान, नेहा भारती, तान्या, पूजा, ज्योतिका, रवि, अमित, हेमंत, संजय, गौरव गुप्ता, सौरभ सुमन, गुंजेश, यशराज, सौरभ सिंह, मनीष, मोहित, आनंद बजाज, अभिराज, राज श्रीवास्तव, अल्ताफ, ऋतिक रंजन व सूरज का नाम शामिल हैं.
हेलेंस के 10 को 10 सीजीपीए
हेलेंस स्कूल, डुमरा के भी बड़ी संख्या में बच्चों को सफलता हाथ लगी हैं. 9 व 10 सीजीपीए के बीच 150 बच्चे हैं. वहीं 8 से 9 सीजीपीए के बीच 50 बच्चे हैं. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में रिशु रंजन, रितेश कुमार, अवंतिका सिन्हा, शशि शेखर, अमित विक्रम, निकिता, अरुण कुमार, कुमार प्रतीक, आदित्य राज व आशीष कुमार का नाम शामिल है. परीक्षा के बेहतर परिणाम से स्कूल के निदेश संजय सिंह व प्राचार्या चंदा सिन्हा बेहद खुश है. दोनों ने तमाम बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी हैं.
नवोदय के 21 को 10 सीजीपीए
नवोदय के 75 छात्र-छात्रएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 21 को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ हैं. इन बच्चों में क्रमश : अमन राज, सत्येंद्र कुमार, अनु प्रिया, हिमांशु कुमार, मनीषा कुमारी, नवीन कुमार, रोहित कुमार, श्रेया सुरभि, सोनू कुमार, सुप्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, अमित कुमार, किशन कुमार, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, रिता कुमारी, संजीव कुमार, श्रीति कुमारी, सिद्धार्थ सुमन, सुजीत कुमार व विक्रम कुशवाहा शामिल हैं. प्राचार्य एके प्रतिहस्त ने बताया कि सभी 75 बच्चे शत-प्रतिशत सफल हुए हैं.
सीतामढ़ी : सीबीएसइ 10 वीं का रिजल्ट इस बार भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, लगमा के बच्चों के लिए बेहतर रहा. शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 46 में से 12 बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया हैं. लगातार दूसरी बार है कि डीपीएस के इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को सफलता मिली है. गत वर्ष 36 में से 10 बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल किया था.
10 सीजीपीए हासिल करने वाले बच्चे
10 सीजीपीए से परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले डीपीएस के 12 बच्चों में प्रकाश कुमार हिसारिया का पुत्र आशीष कुमार हिसारिया, विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार, राजेश प्रसाद की पुत्री मंजरी कुमारी, मो ताहिर हुसैन का पुत्र मो अल्ताफ हुसैन, मो याहया की पुत्री नाजरिन जबिन फातिमा, त्रियुगी हिसारिया का पुत्र प्रयाग गोयल, सुभाष चंद्रा का पुत्र प्रितांशु शांति, रामईश्वर सिंह की पुत्री प्रेरणा प्रियदर्शनी, देवेंद्र प्रसाद का पुत्र सौरभ कुमार, राजू कुमार का पुत्र सिमांतो कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता का पुत्र सोनू कुमार व मसरूर खान का पुत्र फहद खान शामिल हैं.
इसके अलावा डीपीएस के 5 बच्चों को 9.6 सीजीपीए प्राप्त हुआ हैं. इसी प्रकार 5 को 9.4, 8 को 9.2, 3 को 9, 4 को 8.8, 5 को 8.4, 2 को 8.2, एक को 8 व एक को 7.8 सीजीपीए प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें