Advertisement
कृष्णा यादव फिर बनीं रीगा प्रमुख
रीगा : पूर्व निर्धारित समय पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख का चुनाव शुरू हुआ. मौके पर प्रेक्षक के रूप में डीडीसी ए रहमान व निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ संजीव कुमार मौजूद थे. मौके पर पंसस प्रदीप नारायण झा ने प्रमुख पद के लिए कृष्णा यादव के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका […]
रीगा : पूर्व निर्धारित समय पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख का चुनाव शुरू हुआ. मौके पर प्रेक्षक के रूप में डीडीसी ए रहमान व निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ संजीव कुमार मौजूद थे.
मौके पर पंसस प्रदीप नारायण झा ने प्रमुख पद के लिए कृष्णा यादव के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन मो ईसा अली ने किया. कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं होने के चलते श्रीमती यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. कुल 19 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
नदारद रही निवर्तमान प्रमुख
चुनावी बैठक से निवर्तमान प्रमुख किरण सिन्हा अनुपस्थित रही. उप प्रमुख जय शंकर यादव भी नदारद रहे.श्री यादव के मौजूद नहीं रहने पर चर्चा का विषय बना रहा. चर्चा थी कि किरण सिन्हा के बाद अब उप प्रमुख श्री यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. यह बात अलग है कि इस मुद्दे पर कोई भी पंसस खुल कर नहीं बोला.
नव निर्वाचित प्रमुख को बधाई
पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कृष्णा यादव के प्रमुख चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. यहां पहुंचे श्री यादव ने दावा किया कि चार वर्ष में किरण सिन्हा द्वारा जो कार्य नहीं कराया गया है, उस कार्य को कृष्णा यादव एक वर्ष में पूरा कर दिखायेंगी.
कृष्णा यादव को बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, लेवर यूनियन के नेता मुसलिम अली, सर्वोदयी नेता बाबूलाल भारती व रूप नारायण यादव शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement