— आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में अस्थायी कमेटी का गठन सीतामढ़ी : शहर स्थित प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी नेता चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अजीत कुमार राठौर ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा के मद्देनजर संगठित रूप से कार्य करने का आह्वान किया. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार, अखिलेश नारायण ठाकुर, संजीव कुमार सिंह राज किशोर प्रसाद व कृष्ण किशोर को शामिल किया गया. वहीं सचिव के पद पर दिलीप कुमार सिंह का चयन किया गया, जबकि युवा इकाई की जिम्मेवारी चंचल कुमार मंडल को दी गयी. साथ ही विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रभारी का चयन किया गया. — ये बने प्रखंड प्रभारी बताया गया कि डुमरा प्रखंड के तीन माह के लिए अस्थायी प्रखंड प्रभारी के रूप में जलंधर यदुवंशी का चयन किया गया. वहीं बाजपट्टी का विजय कुमार यादव, पुपरी का डॉ गोविंद ठाकुर, परिहार को मो तौकीर आलम, चोरौत का लक्ष्मण पूर्वे, बथनाहा का रामनाथ यादव, रून्नीसैदपुर को चितरंजन कुमार, मेजरगंज का शिव शंकर सिंह व सीतामढ़ी नगर के प्रभारी के रूप में अजय गोयल शामिल हैं. बाद में स्थायी कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर पार्टी नेता दिलीप कुमार सिंह, इरशाद अहमद, जितेंद्र कुमार, जलंधर यदुवंशी समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
विधानसभा चुनाव को संगठित हो कार्यकर्ता
— आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में अस्थायी कमेटी का गठन सीतामढ़ी : शहर स्थित प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी नेता चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अजीत कुमार राठौर ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा के मद्देनजर संगठित रूप से कार्य करने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement