परसौनी(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत के बेनीपुर गांव के मुख्य सड़क से 12 वर्षीय एक बालक को ट्रैक्टर चलाते पकड़ा गया. चालक राधेश्याम साह को थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने शनिवार को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर व टेलर को भी जब्त कर लिया है. सोनालिका कंपनी के उक्त ट्रैक्टर व टेलर पर नंबर भी नहीं है.
चिमनी मालिक का ट्रैक्टर
चालक राधेश्याम ने थानाध्यक्ष को बताया कि यह ट्रैक्टर मेसर्स शंकर ईंट उद्योग के मालिक रमाशंकर सिंह मुखिया का है. इनकी चिमनी मदनपुर गांव में है. उसने बताया कि वह एक वर्ष पूर्व से ट्रैक्टर चला रहा है. इसके एवज में चिमनी मालिक द्वारा उसे प्रतिमाह 1500 रुपये वेतन दिया जाता है.
चिमनी में कई हैं राधेश्याम
बालक सह चालक राधेश्याम ने यह कह कर थानाध्यक्ष को अवाक कर दिया और श्रम विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया कि उसके जैसे कई लड़के चिमनी में चालक के रूप में काम करते हैं. वह भी वर्षो से. बताया कि करीब दर्जन भर लड़के, जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम होगी, वे ट्रैक्टर चलाते हैं.