फोटो नंबर-6 एनएच जाम कर प्रदर्शन करते लोग, 7 लोगों से बात करते कनीय अभियंता, 8 जाम के चलते लगी वाहनों की कतारपरिहार : प्रखंड के सुतिहारा समेत करीब दर्जन भर गांवों में एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति बाधित है. शिकायत पर शिकायत के बावजूद बिजली आपूर्ति कराने के लिए विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे क्षुब्ध होकर उपभोक्ताओं ने बुधवार को रधाउर मोड़, सुतिहारा गांव व बाड़ा मोड़ के समीप बांस-बल्ला लगा व टायर जला कर एनएच-104 को जाम कर दिया. — 13 मई को हुई थी घटना बता दें कि 13 मई को सुतिहारा में बिजली का तार गिरने से उसके संपर्क में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी थी और दो बच्चों समेत चार जख्मी हो गये थे. तार के टूटने से सुरसंड फीडर का ब्रेकर फेल हो गया था जो अब भी फेल हीं है. इसी के चलते सुतिहारा व रधाउर समेत दर्जन भर गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है. — बिना बिजली का बिल मौके पर परिहार विद्युत कनीय अभियंता विभाष कुमार, थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद व अवर निरीक्षक साह आलम पहुंचे. लोग सुरसंड के कनीय अभियंता विजयकांत ठाकुर को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ हीं इनका कहना था कि बिना बिजली आपूर्ति के हीं विभाग द्वारा बिल भेज दिया जाता है. अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे. शाम के चार बजे तक जाम समाप्त नहीं हो सका था. जाम सुबह के करीब छह बजे हीं कर दिया गया था. मौके पर उपभोक्ता महेश्वर ठाकुर, चंदन कुमार, अशोक भारती व रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिजली आपूर्ति को ले किया एनएच जाम
फोटो नंबर-6 एनएच जाम कर प्रदर्शन करते लोग, 7 लोगों से बात करते कनीय अभियंता, 8 जाम के चलते लगी वाहनों की कतारपरिहार : प्रखंड के सुतिहारा समेत करीब दर्जन भर गांवों में एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति बाधित है. शिकायत पर शिकायत के बावजूद बिजली आपूर्ति कराने के लिए विभाग की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement