27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक के निधन पर शोक सभा

फोटो नंबर-21, शोक सभा में डीएम एवं अन्य. शिवहर . जिले के पुरनहिया अंचल कार्यालय के लिपिक सुभाष प्रसाद के निधन पर समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का […]

फोटो नंबर-21, शोक सभा में डीएम एवं अन्य. शिवहर . जिले के पुरनहिया अंचल कार्यालय के लिपिक सुभाष प्रसाद के निधन पर समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना किया गया. गौरतलब है कि शनिवार को अंचल लिपिक सीतामढ़ी से पुरनहिया आ रहे थे. इसी दौरान पुनौरा धाम के समीप मोटरसाईिकल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे वे घायल हो गये. चिकित्सा के लिए पटना ले जाया गया, किन्तु चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. वे पुरनहिया अंचल में आइसीडीएस एवं आपूर्ति का कार्य देखते थे. उनके निधन से जिले के सभी कर्मी मर्माहत है. समाहारणालय में एक बजे शोक सभा के बाद सभी कार्यालय कामबंद कर दिया गया, किन्तु अतिआवश्यक कार्य के लिये समाहरणालय खुला रहा .मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्त्ता शिवगतुल्लाह समेत कई कर्मी मौजूद थे. इधर आंगनबाड़ी संघ कार्यालय में अध्यक्ष मीरा उपाध्याय के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमे दिवंगत आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना किया गया. मौके पर सचिव रागिनी सिंह, डुमरी कटसरी अध्यक्ष कामिनी झा, उपाध्यक्ष नीतु सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें