फोटो नंबर- 5 बंद आरक्षण काउंटर रेल प्रतिनिधि — 15 अप्रैल से बंद है डुमरा रेलवे आरक्षण काउंटर सीतामढ़ी . जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित भवन प्रमंडल कार्यालय में संचालित रेलवे आरक्षण काउंटर 15 अप्रैल से ही लिंक स्लो रहने से बेकार बना हुआ है. काउंटर के एक तरह से ठप पड़ जाने से रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ ही यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. — यात्रियों को परेशानी डुमरा में आरक्षण काउंटर होने से स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों को भी टिकट लेने में आसानी होती थी. अब ऐसे यात्रियों को पांच से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सीतामढ़ी स्टेशन पर टिकट लेने आना पड़ रहा है. — कहते हैं अधिकारी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वरुण कुमार सिंह ने बताया कि दूरसंचार विभाग के स्तर से लिंक ठीक नहीं किये जाने से परेशानी हो रही है. लिंक फेल होने से विभाग को होने वाली क्षति की बाबत श्री सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी डीसीएम, समस्तीपुर ही दे पायेंगे. इधर, डीसीएम ने तुरंत इस मामले को देखने की बात कही. — कहते हैं आरक्षण केंद्र के कर्मी आरक्षण काउंटर संचालक एस भारद्वाज ने बताया कि सिस्टम में लाइन रहता है, पर काफी स्लो रहने से एक दिन में मात्र तीन-चार टिकट ही निकल पाता है. यात्रियों को परेशानी हो रही है. इधर, दूरसंचार विभाग के सहायक अभियंता ने शीघ्र लिंक ठीक कराने की बात कही है.
BREAKING NEWS
डुमरा रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर बंद!
फोटो नंबर- 5 बंद आरक्षण काउंटर रेल प्रतिनिधि — 15 अप्रैल से बंद है डुमरा रेलवे आरक्षण काउंटर सीतामढ़ी . जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित भवन प्रमंडल कार्यालय में संचालित रेलवे आरक्षण काउंटर 15 अप्रैल से ही लिंक स्लो रहने से बेकार बना हुआ है. काउंटर के एक तरह से ठप पड़ जाने से रेलवे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement