11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एटीएम से 40 हजार तक जमा व निकासी

फोटो नंबर- 40 मौजूद रीजनल मैनेजर व अन्य, 41 समारोह में शामिल ग्राहक सीतामढ़ी : शहर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार की अध्यक्षता में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रीजनल मैनेजर अरुण कुमार पांडेय व रीजनल अधिकारी पंकज कुमार ने ग्राहकों को […]

फोटो नंबर- 40 मौजूद रीजनल मैनेजर व अन्य, 41 समारोह में शामिल ग्राहक सीतामढ़ी : शहर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार की अध्यक्षता में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रीजनल मैनेजर अरुण कुमार पांडेय व रीजनल अधिकारी पंकज कुमार ने ग्राहकों को बैंक की ओर से दी जाने वाली नयी-नयी सुविधाओं से अवगत कराया. बताया कि 15 मई को पूरे देश में ट्रिक लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गयी है. नयी सुविधा के तहत ग्रीन कार्ड या एटीएम कार्ड के माध्यम से 40 हजार तक जमा या निकासी किया जा सकता है. अब पूरे देश में कहीं से कहीं भी बगैर भाउचर भरे रुपया ट्रांसफर किया जा सकता है. इस तकनीक के द्वारा ग्रीन रेमिट कार्ड एकाउंट नंबर के आधार पर मिलेगा. इस कार्ड से सिर्फ पैसा जमा किया जा सकता है. अब मोबाइल पर भी बैलेंस की जानकारी के लिए मिनी स्टेटमेंट निकाला जा सकता है. — ऐसे ले एकाउंट की जानकारी एकाउंट कनफर्म करने के लिए आरइजी टाइप करें, स्पेस दें और 09223488888 पर मैसेज करें. उधर से तुरंत मैसेज आयेगा. बैलेंस जानने के लिए बीएएल लिख कर 092237666666 पर एसएमएस करें. मिनी स्टेटमेंट के लिए 09223866666 पर एसएमएस करें. यदि एटीएम कार्ड खो जाता है तो बंद करने के लिए अविलंब बीएलओसीके टाइप करें, स्पेस देकर एटीएम का अंतिम चार डिजीट डाल कर 567676 पर मैसेज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें