Advertisement
धरती के हिलते ही कांप गया कलेजा
सीतामढ़ी : 25 अप्रैल को भूकंप का झटका आया था. उस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत एवं दर्जनों लोग जख्मी हो गये थे. उक्त घटना की याद अभी लोगों के जेहन में ताजा था कि मंगलवार को तीन बार भूकंप के झटके से एक बार फिर लोग दहशत में आ गये हैं. […]
सीतामढ़ी : 25 अप्रैल को भूकंप का झटका आया था. उस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत एवं दर्जनों लोग जख्मी हो गये थे. उक्त घटना की याद अभी लोगों के जेहन में ताजा था कि मंगलवार को तीन बार भूकंप के झटके से एक बार फिर लोग दहशत में आ गये हैं.
लोगों के मन में भूकंप का डर समा गया है. वैसे हर किसी को मालूम है कि भूकंप का पहला झटका हीं तीव्र होता है और प्रथम झटके में हीं कुछ क्षति होती है. बाद का झटका हल्का होने से कोई क्षति नहीं होती है. बावजूद भूकंप के झटके से हर किसी का कलेजा कांप गया है. भूकंप के दौरान खाकपति से लेकर करोड़पति तक तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले गये.
घरों में दरार, मंदिर क्षतिग्रस्त
भूकंप के चलते कई घरों में दरार पड़ गया. शहर स्थित जानकी मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया तो राजोपट्टी स्थित मसजिद के गुंबद का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. नगर थाना के नये भवन में भी दरार पड़ गया है. शहर के एक्सचेंज रोड में दो पुराना दीवार ढ़ह गया.
प्रभारी सीएम ने लिया जायजा
प्रभारी सीएस डॉ डीएन मल्लिक ने सदर अस्पताल में भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया. एक वार्ड में भूकंप पीड़ितों को रखने व चिकित्सा की व्यवस्था करायी. बताया कि दवा की कमी नहीं है. लोकल स्तर से एक क्विंटल प्लास्टर खरीद कर मंगाया गया है.
अधिकारी हैं मुस्तैद
डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर डीसीएलआर सदर संदीप कुमार व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरके यादव तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे. दोनों ने इमरजेंसी ने भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement