बैरगनिया : कंप से नेपाल के गोरखा जिले में सबसे अधिक क्षति की बात सामने आयी है. अब तक 31 लोगों की मौत व 1700 के जख्मी होने की खबर मिली है. नेपाल बैंक की गौर शाखा के प्रबंधक गिरिंद्र झा विभागीय काम से अभी काठमांडू में ही हैं.
श्री झा ने वहां से कुछ तस्वीरों के साथ ही भूकंप से उत्पन्न हालात की जानकारी दी है. बताया कि काठमांडू के ललितपुर, काठमांडू घाटी, गोरखा व भक्तपुर समेत अन्य जगहों पर काफी क्षति पहुंची है. बहुत से घर गिर गये हैं.
वहीं तराई के धनुषा, सर्लाही, सिरहा व रौतहट जिले में हर्ट अटैक व दीवार में दब कर एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. श्री झा ने बताया कि सिंह दरबार का पश्चिमी भाग धंस गया है. उसी में रक्षा मंत्रलय है. उक्त मंत्रलय में होने वाली बैठक गृह मंत्रलय के सभागार में हुई.