फोटो नंबर- 15 उद्घाटन करते राष्ट्रीय सचिव– प्रखंड के मसाही गांव में आयोजन, 16 टीमें लेगी भाग– प्रत्येक मैच 16 ओवर का, सेमीफाइनल व फाइनल 20 ओवर का– विजेता टीम को मिलेगा रेंजर साइकिल– मैन ऑफ द मैच को दीवाल घड़ी, मैन ऑफ द सीरीज को मोबाइलसुप्पी : प्रखंड के मसाही गांव में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को शुभारंभ हो गया. मसाही नवयुवक क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय मजदूर बीमा संघ के राष्ट्रीय सचिव राकेश रंजन सिन्हा ने फीता काट कर व बैटिंग कर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उन्होंने अपनी ओर से टीम को टी-सर्ट व क्रिकेट कीट देने की घोषणा की. उद्घाटन मैच वसंत क्रिकेट क्लब और मसाही के बीच खेला गया. आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि नॉक आउट आधार पर खेले जानेवाले प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. प्रत्येक मैच 16 ओवरों का होगा. वहीं प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20-20 ओवरों का होगा. टूर्नामेंट की खास बात यह है कि चार ओवर का पावर प्ले मिलेगा. विजेता टीम को एक रेंजर साइकिल दिया जायेगा. वहीं मैन ऑफ द मैच को एक दीवाल घड़ी एवं मैन ऑफ द सीरीज चुने गये खिलाड़ी को सैमसंग मोबाइल प्रदान किया जायेगा. मौके पर बीडीओ लालबाबू पासवान, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष नागेश पासवान, चंदेश्वर पासवान, मणिशंकर कुमार, गौतम, संजय कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
फोटो नंबर- 15 उद्घाटन करते राष्ट्रीय सचिव– प्रखंड के मसाही गांव में आयोजन, 16 टीमें लेगी भाग– प्रत्येक मैच 16 ओवर का, सेमीफाइनल व फाइनल 20 ओवर का– विजेता टीम को मिलेगा रेंजर साइकिल– मैन ऑफ द मैच को दीवाल घड़ी, मैन ऑफ द सीरीज को मोबाइलसुप्पी : प्रखंड के मसाही गांव में नॉक आउट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement