थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव की घटना
हमले में मृतक का दोस्त जयप्रकाश जख्मी
भूमि विवाद में दिया हत्या को अंजाम
मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी, आठ नामजद
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद में एक किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके दोस्त को जख्मी कर दिया. मृतक मुनु कुमार(16 वर्ष) गांव के चंद्रिका प्रसाद सिंह का पुत्र था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी नवल किशोर सिंह के पुत्र जयप्रकाश कुमार को उपचार के बाद पीएचसी से छुट्टी दी गयी.
मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के हीं कृष्ण कुमार, नवीन झा, अरुण झा, ललन झा, बिट्टु झा, चुन्नु झा, मधु कुमार एवं अखिलेश कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में हत्या का कारण पूर्व से चल रहा भूमि विवाद बताया है.
जिसमें पुत्र को हत्या की धमकी दी गयी थी. जयप्रकाश ने बताया है कि वह अपने मित्र मुनु कुमार के साथ स्कूल से पूरब गया था, इसी बीच चाकू गोद कर मुनु की हत्या कर दी गयी. वहीं उसे जख्मी कर दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.