21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर लूटपाट

सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के लतीपुर गांव में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हमलावरों ने घर में घुस कर लूटपाट भी की. ग्रिल से टकरा कर एक हमलावर जख्मी भी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी होमगार्ड जवान जागेश्वर राय, पुत्र राजीव कुमार […]

सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के लतीपुर गांव में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हमलावरों ने घर में घुस कर लूटपाट भी की. ग्रिल से टकरा कर एक हमलावर जख्मी भी हो गया.
गंभीर रुप से जख्मी होमगार्ड जवान जागेश्वर राय, पुत्र राजीव कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं स्व पुण्य देव राय की विधवा संझा देवी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना की बाबत पीड़िता संझा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें फेकू राय, बबलू राय, कपलेश्वर राय, गुदर राय समेत 11 लोगों को आरोपित किया है.
बैरगनिया : विगत एक मई को थाना क्षेत्र के आदमवान पुनर्वास गांव की दलित बस्ती में मनचलों के हमले में बुरी तरह जख्मी गृहरक्षक सुपींद्र पासवान की शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान पीएमसीएच, पटना में मौत हो गयी. शनिवार की सुबह गांव में शव पहुंचते ही मातम पसर गया.
वहीं इलाके में तनाव है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं अनि बीडी पासवान पुलिस बल के साथ पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया.
थानाध्यक्ष ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उक्त घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.मालूम हो कि छेड़खानी का विरोध करने पर लाठी, डंडा, रॉड से लैस मनचलों ने मधुरेंद्र पासवान पर हमला कर दिया. बचाव में सुपींद्र पासवान, पत्नी देव कली देवी एवं पुत्र मेघनाथ पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुपींद्र को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था.
इधर, स्थानीय मुखिया भुजय प्रसाद, नंदवारा पंचायत के मुखिया जय मंगल पासवान की मौजूदगी में पंचायत सचिव राम बालक राम ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से 15 सौ रुपये का चेक प्रदान किया.
पीएचसी में गार्ड के रूप में थी तैनाती
गृहरक्षक सुपींद्र पासवान की पोस्टिंग पीएचसी में बतौर गार्ड हुई थी. वह शादी समारोह में भाग लेने गांव आया था. पुलिसिया दबाव में आकर मामले के मुख्य आरोपित अमित कुमार एवं पप्पू पटेल ने दो दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इस मामले में कुल आठ आरोपित बनाये गये थे. जिसमें छह अभी तक फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें