Advertisement
दर्जनभर गांवों में ठप है बिजली आपूर्ति
सुप्पी : प्रखंड के मनियारी फीडर से जमला परसा व बड़हरवा होते हुए मेजरगंज प्रखंड के रूसुलपुर गांव की ओर बिजली लाइन गयी हुई है. गत 21 अप्रैल को आयी तेज आंधी से पांच पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. उस दिन से दोनों प्रखंड के दर्जन भर गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है. […]
सुप्पी : प्रखंड के मनियारी फीडर से जमला परसा व बड़हरवा होते हुए मेजरगंज प्रखंड के रूसुलपुर गांव की ओर बिजली लाइन गयी हुई है. गत 21 अप्रैल को आयी तेज आंधी से पांच पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. उस दिन से दोनों प्रखंड के दर्जन भर गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है. विभाग के गंभीर नहीं रहने के कारण भीषण गरमी में लोगों को बिजली सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है.
विभाग के प्रति आक्रोश
बिजली सेवा बहाल नहीं किये जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रूसुलपुर के मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, कमलेश सिंह, बड़हरवा पुनर्वास के किशनदेव पासवान, राजेश पासवान, भरत पासवान, पकड़ी के शंभु पासवान, गणोश राय व राम ईश्वर राय ने बताया कि बिजली सेवा बहाल नहीं होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया कि पोल लगाने के एवज में विभाग की ओर से पैसे का डिमांड किया गया है. शिकायत करने पर विभागीय अभियंताओं द्वारा कहा गया है कि मरम्मत का काम तीन माह बाद संभव हो पायेगा. कारण कि पोल नहीं है.
विद्युत कनीय अभियंता शाहिद इकबाल ने बताया कि पोल नहीं है. संवेदक से बात की गयी है. एक सप्ताह के अंदर पोल उपलब्ध होने की उम्मीद है. पोल मिलते पर बिजली सेवा बहाल की जायेगी.
सहायक अभियंता ने बताया कि पैसे लेने की बात गलत है. दो-तीन दिन में पोल व तार लगा कर उक्त क्षेत्र में बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement